मनेर पहुंचे सीएम नीतीश, मनेर दरगाह पर की चादरपोशी 

मनेर पहुंचे सीएम नीतीश, मनेर दरगाह पर की चादरपोशी 

PATNA : राजधानी पटना से सटे मनेर में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. जहां उन्होंने मनेर दरगाह पर चादरपोशी की है. इसको लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. आज CM नितीश मनेर स्थित सूफी संत हजरत मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलेह के 756वें सालाना उर्स मुबारक के अवसर पर दरगाह पहुंचकर चादरपोश की.

 

मनेर शरीफ खानकाह पहुंचने पर CM ने मनेर शरीफ खानकाह के गद्दीनशीं सैयद शाह तारिक सुहरवर्दी ऐनायतुल्लाह फिरदौसी से मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को टोपी और रूमाल भेंटकर उनका अभिनन्दन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने आस्तान-ए-हज़रत सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद यहया मनेरी की मजार पर चादरपोशी की एवं दुआ मांगी.

इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन और दरगाह कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे. इसके साथ-साथ पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो दूसरी तरफ, मनेर शरीफ में आयोजित उर्स मुबारक में मुख्यमंत्री की चादरपोशी और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने इसे खास बना दिया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU