बिहार: उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार के ठिकानों पर एसवीयू की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति का आरोप

बिहार में विशेष निगरानी इकाई (SVU) की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मच गया है। आय से अधिक संपत्ति के आरोप में औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करते ही एसवीयू की टीम ने औरंगाबाद, जहानाबाद और पटना में उनके कई ठिकानों पर एक साथ तलाशी चल रही है। विशेष न्यायाधीश, निगरानी द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर एसवीयू की संयुक्त टीम ने अधिकारी...

बिहार: उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार के ठिकानों पर एसवीयू की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति का आरोप

बिहार में विशेष निगरानी इकाई (SVU) की ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मच गया है। आय से अधिक संपत्ति के आरोप में औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करते ही एसवीयू की टीम ने औरंगाबाद, जहानाबाद और पटना में उनके कई ठिकानों पर एक साथ तलाशी चल रही है।
विशेष न्यायाधीश, निगरानी द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर एसवीयू की संयुक्त टीम ने अधिकारी के कार्यालय और आवासीय परिसरों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

जांच में सामने आए आरोपों के मुताबिक, अनिल कुमार ने सरकारी सेवा के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए 1,58,45,888 रुपये की संदिग्ध और अवैध संपत्ति अर्जित की है।यह राशि उनकी ज्ञात और कानूनी आय के स्रोतों के मुकाबले कहीं अधिक पाई गई है, जो भ्रष्टाचार और धन अर्जन की गंभीर आशंका पैदा करती है। निगरानी विभाग की टीम इन ठिकानों पर दस्तावेज, बैंक डिटेल और संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रही है। अधिकारियों ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई तलाशी में मिले सबूतों के आधार पर तय की जाएगी।

इन जगहों पर छापेमारी चल रही है
1. जहानाबाद में अनिल कुमार आजाद के घर, चाइल्ड जी पब्लिक स्कूल (शिव मंदिर) के पास, सुमेरा, थाना-टेहटा।
2. पटना के शिवपुरी में अनिल कुमार आजाद का आवासीय भवन, श्री राम निकुंज, 3 मानस मार्ग, पश्चिमी शिवपुरी -23
3. औरंगाबाद में उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय, मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, बरावन रोड, हनुमान बिगहा के पास।
4. औरंगाबाद में अनिल कुमार आजाद के किराए के आवास, डॉ. केके. सिंह अस्पताल के पास।