दरभंगा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत, 4 गंभीर

दरभंगा में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसा यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ (NH-27) पर फ्लाईओवर के पास हुआ। वाहन में कुल 7 लोग सवार थे, जो मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रैभी/राय बिहिर गांव के....

दरभंगा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 3 की मौत, 4 गंभीर

दरभंगा में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसा यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ (NH-27) पर फ्लाईओवर के पास हुआ। वाहन में कुल 7 लोग सवार थे, जो मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रैभी/राय बिहिर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। यह सभी लोग पटना के IGIMS अस्पताल से देर रात लौट रहे थे।

100 किमी से अधिक की रफ्तार
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा से भी ज्यादा रही होगी। अचानक ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण छूट गया और गाड़ी सीधे डिवाइडर से जा टकराई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो एक लेन से उछलकर दूसरी लेन में पहुंच गई। हादसे के बाद NH-27 पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची।क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटाया गया। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेज दिया है।

मां के इलाज से लौटते वक्त हुआ हादसा
बता दें कि मधेपुरा निवासी प्रमोद यादव का बेटा गुड्डू कुमार अपनी मां के इलाज के लिए IGIMS पटना गया था। साथ में रिश्तेदार और मित्र भी थे। देर रात सभी स्कॉर्पियो से वापस लौट रहे थे, तभी दिल्ली मोड़ के पास फ्लाईओवर पर हादसा हो गया।टक्कर में गुड्डू के मामा, मौसा और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।गुड्डू कुमार भी घायल है और उसकी मां का पैर फ्रैक्चर हो गया है। दो अन्य घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं हाईवे गश्ती दल के एसआई सूर्यनारायण सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो देखा कि सातों लोग बुरी तरह घायल थे। सभी को तुरंत अस्पताल भेजा गया। तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गाड़ी तेज रफ्तार में थी और टक्कर के बाद एक लेन से दूसरी लेन में चली गई थी।