चुनावी हार के बाद तेजप्रताप का डिजिटल कमबैक, लॉन्च किया नया यूट्यूब चैनल ‘TY VLOG’,लिखा- जीवन में कुछ भी असंभव नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से हार के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने डिजिटल दुनिया में दमदार वापसी की है। वे दोबारा ब्लॉगिंग की शुरुआत करते हुए नया यूट्यूब चैनल ‘TY VLOG’ लेकर आए हैं, जिसे लॉन्च हुए करीब तीन दिन हुए हैं और अब तक इसे 5.35 हजार सब्सक्राइबर मिल चुके हैं।इससे पहले तेजप्रताप ‘LR VLOG’ नाम से चैनल चलाते थे, लेकिन तकनीकी कारणों...........

चुनावी हार के बाद तेजप्रताप का डिजिटल कमबैक, लॉन्च किया नया यूट्यूब चैनल ‘TY VLOG’,लिखा- जीवन में कुछ भी असंभव नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से हार के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने डिजिटल दुनिया में दमदार वापसी की है। वे दोबारा ब्लॉगिंग की शुरुआत करते हुए नया यूट्यूब चैनल ‘TY VLOG’ लेकर आए हैं, जिसे लॉन्च हुए करीब तीन दिन हुए हैं और अब तक इसे 5.35 हजार सब्सक्राइबर मिल चुके हैं।इससे पहले तेजप्रताप ‘LR VLOG’ नाम से चैनल चलाते थे, लेकिन तकनीकी कारणों से पुराने चैनल को रिकवर न कर पाने पर उन्होंने डिजिटल सफर की नई शुरुआत की है।

डेयरी मिल्क प्रोडक्शन पर पहला वीडियो
‘TY VLOG’ पर तेजप्रताप ने अपना पहला वीडियो डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री के बारे में अपलोड किया है।वीडियो में उन्होंने दूध की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और तैयार होने की पूरी प्रक्रिया को आसान भाषा में समझाया है।इस वीडियो को अब तक 3 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है—“इंडिया का पहला यूट्यूबर जो Z सिक्योरिटी में घूमता है।”हालांकि, तेजप्रताप को फिलहाल Y श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।

 तेज ने लिखा है...
वीडियो पोस्ट करते हुए तेजप्रताप यादव ने लिखा है, 'जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है', इसी फिलॉस्फी के साथ वे फिर से कैमरे के सामने लौटे हैं। वीडियो के अंत में तेज प्रताप कहते हैं कि लंबे अंतराल के बाद ब्लॉगिंग यात्रा को रिस्टार्ट कर रहे हैं।तेज प्रताप 'LR VLOG' से पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं, लेकिन अब 'TY VLOG' के साथ वे एक नई पहचान बनाना चाहते हैं। बता दें कि चुनावी हार के बीच तेज प्रताप यादव का यह डिजिटल कमबैक साफ दिखाता है कि वे अपनी अलग दुनिया सजाना चाहते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि तेजप्रताप यादव जब  2 साल पहले  बिहार सरकार में पर्यावरण एवं वन मंत्री थे, तब ब्लॉगिंग उनका बड़ा जुनून था। 'LR VLOG' के एक लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर उन्होंने अपने स्टाइल में पटना की सड़कों पर होर्डिंग लगवाकर लोगों का आभार व्यक्त किया था। जो उस समय काफी चर्चा में भी रहा।

चुनावी हार और नई राजनीतिक पारी
गौरतलब हो कि पार्टी और परिवार से अलग होने के बाद तेजप्रताप ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई।वैशाली जिले की महुआ सीट से उन्होंने हेलिकॉप्टर से जोरदार प्रचार किया, लेकिन चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।याद रहे कि 2015 में इसी महुआ सीट से वे पहली बार राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते थे और पहली बार में ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री भी बने थे।