बिहार: जेपी गंगापथ पर डबल डेकर बस बनी आकर्षण का केंद्र, अब तक 2245 पर्यटक कर चुके हैं सैर
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की डबल डेकर बस राजधानी पटना में पर्यटकों के लिए नई आकर्षण बन गई है। दीघा घाट से कंगन घाट तक जेपी गंगापथ पर चल रही यह बस लोगों को 360 डिग्री का मनमोहक नज़ारा, ठंडी हवा के झोंके और ऐतिहासिक स्थलों का अनोखा अनुभव दे रही है।पर्यटन विभाग के अनुसार अब तक 2245 पर्यटक इस बस से यात्रा कर चुके हैं, जिससे..............
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की डबल डेकर बस राजधानी पटना में पर्यटकों के लिए नई आकर्षण बन गई है। दीघा घाट से कंगन घाट तक जेपी गंगापथ पर चल रही यह बस लोगों को 360 डिग्री का मनमोहक नज़ारा, ठंडी हवा के झोंके और ऐतिहासिक स्थलों का अनोखा अनुभव दे रही है।पर्यटन विभाग के अनुसार अब तक 2245 पर्यटक इस बस से यात्रा कर चुके हैं, जिससे निगम को ₹2,14,900 का राजस्व प्राप्त हुआ है।
एक तरफ का किराया 50
बता दें कि इस डबल डेकर बस में 40 सीटें हैं, जिनमें 20 वातानुकूलित सीटें नीचे वाले डेक पर और 20 सीटें ऊपरी डेक पर हैं इसमें टॉयलेट, रेफ्रिजरेटर और एक गाइड भी है, जो पर्यटकों को रास्ते के दर्शनीय स्थलों की जानकारी देता है। इसका प्रति व्यक्ति का एक तरफ का किराया 50 रुपये जबकि दोनों तरफ का किराया प्रति व्यक्ति 100 रुपये निर्धारित है।
ठंड में बदलेगा समय
फिलहाल यह बस शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक संचालित हो रही है।यह दीघा से शुरू होकर जेपी गंगापथ गोलंबर, सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, गांधी घाट, महात्मा गांधी सेतु, चित्रगुप्त मंदिर और कंगन घाट जैसे प्रमुख स्थलों का दर्शन कराती है।ठंड के मौसम में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस का परिचालन समय बदलकर सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक कर दिया जाएगा, ताकि यात्रियों को धूप की हल्की गर्मी के साथ गंगापथ का आनंद मिल सके।
लोगों से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया
वहीं अधिकारियों का कहना है कि डबल डेकर बस को मिल रहे सकारात्मक रिस्पॉन्स के बाद भविष्य में बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल एक बस ही चलाई जा रही है, जिसमें एक समय में 40 पर्यटक मरीन ड्राइव का रोमांचक अनुभव ले रहे हैं।बता दें कि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने इस डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत सितंबर महीने में की थी।













