CM नीतीश कुमार की बिगड़ी तबीयत, आज सभी कार्यक्रम रद्द
PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई है. इसकी वजह से उनके सभी सरकारी कार्यक्रमों को आज रद्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार की सेहत खराब है, इसकी वजह से उनके आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि ठंड और बदलते मौसम के कारण मुख्यमंत्री को वायरल बुखार हुआ है, इसकी वजह से आज डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
सीएम नीतीश कुमार के मौसम बदलने की वजह से तबियत को लेकर समस्या हो गई. गुरूवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में भी उन्होंने अपने मंत्रियों से तबियत ठीक नहीं होने की बात कही थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुबह तक तक इंतजार किया और उन्हें लगा की तबियत में सुधार हो जाएगा तो वह सुबह तय कार्यक्रम में शामिल होंगे, लेकिन उनकी तबियत में सुधार नहीं हुई. लिहाजा आज सीएम नीतिश कुमार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होना था.
बता दें, मुख्यमंत्री को आज ज्ञान भवन में बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होना था. आज शाम सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात अडानी ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रणव अडानी से भी होनी थी. वहीं बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में नीतीश कुमार की मौजूदगी में कई कंपनियों के साथ MOU भी साइन होना था. लेकिन, तबीयत खराब होने की वजह से अब सीएम नीतीश कुमार ज्ञान भवन नहीं जाएंगे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU