नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 43 एजेंडों पर लगी मुहर

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सचिवालय के कैबिनेट हाल में शाम 5 बजे तक नीतीश कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में तमाम विभाग के मंत्री मौजूद रहे. इस बैठक में कुल 43 प्रस्ताव पर कैबिनेट की मोहर लग गई है. बिहार विद्यालय विशिष्ट सिक्षक नियमावली की स्वीकृति दी गई है. नीतीश कैबिनेट ने प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.
कैबिनेट ने यह निर्णय लिया कि, सक्षमता परीक्षा (कंपिटेंसी टेस्ट) के लिए उम्मीदवारों को 3 बार के बजाय 5 बार मौका दिया जाएगा. यह कदम उम्मीदवारों को अपनी तैयारी बेहतर करने और परीक्षा में सफलता पाने के लिए अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है. बिहार के 2500 आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण के लिए 300 करोड रुपए की लागत आएगी. जिसमें नाबार्ड से 255 करोड़ एवं राज्य योजना मत से 45 करोड रुपए के व्यय की स्वीकृति दी गई है. पटना सर्किट हाउस में अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए 34 करोड़ 26 लाख रुपए की तकनीकी प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.
वही, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार पटना के अंतर्गत प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 469 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैठक के बाद मीडिया को ब्रीफ किया गया. जहां इन फैसलों के बारे में जानकारी दी. कैबिनेट सचिव ने कहा कि ये निर्णय राज्य के विकास के लिए अहम साबित होंगे और राज्य में सरकारी कार्यों को सुचारु रूप से चलाने में मदद करेंगे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU