पेपर फेल स्कॉर्पियो की करते हैं सवारी पटना पुलिस के वरीय अधिकारी

पेपर फेल स्कॉर्पियो की करते हैं सवारी पटना पुलिस के वरीय अधिकारी

PATNA : जब कानून एक है तो यह लागू सब पर होना चाहिए. ऐसा नहीं की रुतबा को देखकर कानून अपना काम करना बंद कर दे. आप अंदाजा लगाइए कि, आप एक आम आदमी है और किसी चार पहिए वाहन से चल रहे हैं. अगर उस गाड़ी का इंश्योरेंस, फिटनेस और पॉल्यूशन तीनों फेल है तो क्या आप, बेझिझक सड़क पर चल पाएंगे? जहा तक मुझे जानकारी है अगर खाकी वालों ने जांच में आपको पकड़ लिया तो कम से कम 20 से 25 हजार तक का जुर्माना कर देगा, लेकिन जब वही खाकी जिस गाड़ी पर चल रहा हो अगर इस गाड़ी का इंश्योरेंस, फिटनेस और पॉल्यूशन तीनों फेल है तो उसको कोई पकड़ सकता है क्या?. जवाब होगा 'नहीं'.

एक वीडियो देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास आया है. जिसमें बाढ़ 2 के एसडीपीओ जिस गाड़ी पर चलते हैं उस गाड़ी का इंश्योरेंस फिटनेस और पॉल्यूशन तीनों फेल है उसके बावजूद वह गाड़ी पर बेधड़क सड़क पर चल रही है और इसको ना कोई देखने वाला है ना कोई ठोकने वाला. ना जाने क्यों परिवहन विभाग भी आंख मूंद कर बैठा है. यह भी नहीं समझ में आ रहा है.

 

इस वीडियो में साफतौर पर आप देख सकते हैं, एक स्कॉर्पियो गाड़ी है. जिसका नंबर BR01PN5863 है. गाड़ी के आगे पीछे शान से लहराता हुआ बोर्ड जिस पर एसडीपीओ, बाढ़ 2, पटना लिखा हुआ है. जब हमने इस गाड़ी के बारे में पता किया तो पता चला कि, इस गाड़ी का फिटनेस इंश्योरेंस और पॉल्यूशन तीनों फेल है. फिर भी यह गाड़ी बिना रोक-टोक के चल रही है. उसके बाद जब हमने इस गाड़ी पर चालान की जानकारी ली तो पता चला कि, इस गाड़ी पर 5 हजार 2 हजार और 500 के तीन चालान किए गए हैं लेकिन इसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. अब जिस गाड़ी पर खुदे हुजूर बैठे है उसको रोकेगा कौन?

देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ पटना के वरीय पुलिस अधिकारी से लेकर परिवहन विभाग के वरीय अधिकारियों से आग्रह करता है कि, आप इस गाड़ी नंबर को संज्ञान में ले और इसकी जांच करें और पता करें कि, क्या सच में जिस गाड़ी पर एसडीपीओ, बाढ़ 2, पटना चलते हैं. उस गाड़ी का इंश्योरेंस फिटनेस और पॉल्यूशन फेल है. अगर ऐसा है तो इस पर उचित कार्रवाई करें. ताकि लोगों में कानून पर विश्वास बना रहे.

REPORT - KUMAR DEVANSHU