पुनर्गठन हुआ सारण जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन, प्रदेश सचिव दीपक सिंह ने दी बधाई 

पुनर्गठन हुआ सारण जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन, प्रदेश सचिव दीपक सिंह ने दी बधाई 

CHAPRA : एक बार फिर से सारण जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन का गठन किया गया है. इस बात की जानकारी बिहार ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के प्रदेश सचिव दीपक सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि, छपरा में सारण जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन का गठन किया गया है. जिसका संरक्षक राजेंद्र राय को बनाया गया है, अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह को, महासचिव रामजी राय को, सचिव विपिन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष आमिर लाल राय को बनाया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश सचिव दीपक सिंह सबको बधाई दी.

 

उन्होंने कहा कि, हम सब मिलकर पूरे प्रदेश में अच्छे से काम करेंगे. जिस तरीके की अराजकता की जा रही है. उस पर भी हम लोग मिलकर एक साथ मिलकर काम करेंगे. जो भी ट्रक मालिकों का प्रॉब्लम होगा उसको संगठन के माध्यम से हम लोग सरकार तक ले जाने की कोशिश करेंगे ताकि उनको काम करने में सहूलियत हो. उसके आगे प्रदेश सचिव दीपक सिंह ने बताया कि, संरक्षक राजेंद्र राय सारण जिला में बहुत ही एक्टिव रहे हैं. वह ट्रक मालिकों के लिए हमेशा आवाज बनने की कोशिश की है. उन्होंने सरकार तक अपनी बात भी पहुंचाई है. उम्मीद है कि, राजेंद्र राय की संरक्षण में एसोसिएशन अच्छे तरीके से काम करेगी.

वही, संरक्षक राजेंद्र राय ने जानकारी देते हुए बताया कि, उनकी कुछ मांग है, जिस पर वह काम करेंगे और जिला में ट्रक एसोसिएशन को संगठित करके चलेंगे. उनका कहना था कि, 5% वजन ग्रेस का जो फाइन है उसको खत्म किया जाए. जीपीएस ट्रैक लागू करें. पुलिस जिस तरह की की मनमानी करती है, उस पर रोक लगे और खनन विभाग की भी मनमानी पर रोक लगे.

REPORT - KUMAR DEVANSHU