बृजभूषण सिंह का पप्पू यादव पर तीखा तंज, कहा - 'तीन-चार क्विंटल वजन है उनका', पहले बेकार बात करते फिर सुरक्षा मांगते हैं
DESK : जब से पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर बयान दिया है, तब से उनकी खींचातानी लगातार चल रही है. लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के द्वारा उनको धमकी दी जा रही है. जिसको लेकर पप्पू यादव इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. अब इसी तर्ज पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सांसद पप्पू यादव पर बिना नाम लिए निशाना साधा है.
दरअसल, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इशारों-इशारों में बिहार की पूर्णिया सीट से सांसद पप्पू यादव पर निशाना साधा. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से पप्पू यादव को मिली धमकी पर बोलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि. कोई भी व्यक्ति चाहे वह बाहुबली हो, धर्मगुरु हो या नेता हो, अगर उसके वक्तव्य से समाज में विवाद होता है तो ऐसे लोगों को सरकार को सुरक्षा नहीं देनी चाहिए. अब ये फैशन हो गया है कि, किसी बड़े आदमी को गाली दो, किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिमिनल को गाली दो और सुरक्षा मांगो.
बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि, अब देखिए एक कोई बाहुबली हैं बिहार के अंदर, जो तीन-चार क्विंटल वजन है. उनका, मांगने लगे सुरक्षा, क्यों बयान दिया आपने, बिना बयान दिए काम नहीं चलता आपका? अब कोई इनाम घोषित कर रहा है. अब आज इनाम घोषित करेंगे कि, किसी का सिर काटने पर इनाम देंगे और फिर दूसरे दिन सुरक्षा मांगने लगेंगे. आप कौन होते हैं. इनाम घोषित करने वाले, किसी के खिलाफ इनाम घोषित करने वाले आप कौन हैं और अगर दिया है बयान तो फिर झेलो.
REPORT - KUMAR DEVANSHU