छठ पूजा की छटा देखने पटना आ रहे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, छठ वर्ती माता-बहनों से लेंगे आशीर्वाद
 
                                PATNA : छठ पूजा बिहार का एक पावन पर्व है. इस पर्व को लेकर हर लोगों की अपनी अपनी आस्था इस लोकआस्था के पर्व में अब सियासी तड़का भी लगने जा रहा है. भारत देश के सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छठ की छटा देखने के लिए पटना आ रहे हैं. जेपी नड्डा भगवान भास्कर से देश और राज्यवासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन कि विनती करेंगे. इसके साथ ही वह कई राजनेता के घर जाकर भी छठ वर्ती माता- बहनों से आशीर्वाद लेंगे.
 
आपको बता दे, जेपी नड्डा 7 नवंबर को शाम 3 बजे पटना आ रहे हैं. इस दौरान वह गंगा घाट जाकर छठ वर्ती माता- बहनों अर्ध्य देंगे. इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे. यह दोनों नेता स्टीमर के जरिए अलग-अलग गंगा घाट पर छठ पूजा की छटा देखेंगे.
 
आपको बता दे, जेपी नड्डा का कर्म और जन्मभूमि बिहार रहा है. उनकी सियासी यात्रा की शुरुआत इसी धरती से हुई है, इसीलिए जेपी नड्डा को इस भूमि से गहरा लगाव है और अब वो छठ में आकर उन्होंने यह साफ संदेश दिया है कि, वो भी छठ में कितने आस्था रखते हैं.
REPORT- KUMAR DEVANSHU
 


 DESWA DESK
                                    DESWA DESK                                





 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                

 
    
             
    
             
    
             
    
            

 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
 
    

