गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर किरानी और दलाल मिलकर कर रहें करोड़ो का घोटाला, जानिए कैसे हो रहा अवैध उगाही?

गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर किरानी और दलाल मिलकर कर रहें करोड़ो का घोटाला, जानिए कैसे हो रहा अवैध उगाही?

GOPALGANJ : देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक ट्रक ड्राइवर ने वीडियो भेजा है और यह वीडियो गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट का बताया जा रहा है. वीडियो में साथतौर पर एक युवक दिख रहा है. जो काले रंग का टीशर्ट पहना हुआ है और वह पैसे की लेनदेन ड्राइवर से कर रहा है. ड्राइवर दिवाली की दुहाई दे रहा है. वह यह कह रहा है कि, अपनी गाड़ी मालिक से 15 सौ रूपये मांग कर दे रहे हैं. दिवाली मनाने की दुहाई मांग रहा है, लेकिन वह ब्लैक टीशर्ट वाला शख्स उसकी एक नहीं सुन रहा है. ड्राइवर इतना तक कह रहा है कि, खाने के लिए 50 रुपये भी नहीं बचा है. अब भगवान ही मालिक है, क्या खाऊंगा? उसके बाद भी उस ट्रक ड्राइवर से पैसे की वसूली की जा रही है. 

विजुअल देखकर यह तो साफ हो रहा है कि, बलथरी चेकपोस्ट पर अवैध पैसे की उगाही का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि. यह काली टीशर्ट वाला शख्स का नाम संतोष है. जो गोपालगंज के बलथरी चेकपोस्ट पर किरानी का काम करता है. इस किरानी बाबू का काम ये है कि, अवैध कमाई को सुनिश्चित ढंग से जिस अधिकारी का जितना भी कट बनता है. उसके पास वह कट प्रॉपर तरीके से पहुंच जाए. इसकी देखरेख चेकपोस्ट पर किरानी बाबू करते हैं. एक तरीके से कहें तो चेकपोस्ट पर अवैध उगाही का पूरा लेनदेन किरानी बाबू करते हैं और यह पूरा एक मैनेजमेंट की तरह वर्क करता है.

अभी हाल में ही एसडीएम के द्वारा बलथरी चेकपोस्ट पर छापेमारी की गई थी. जिसमें कुछ नगद रुपए बरामद किए गए थे. एसडीएम प्रदीप कुमार के द्वारा इस जांच रिपोर्ट को भी दबा दिया गया. अब इससे आप अंदाजा लगाइए कि, बिहार परिवहन विभाग में बैठे आला अधिकारी हर कुछ कर सकते हैं. जिससे कि उनके विभाग की बदनामी ना हो.

अब आप समझिए कि, किसी भी चेकपोस्ट पर वहां तैनात किरानी को सर्च एंड सीजर फाइन करने का अधिकार नहीं है. इसके बावजूद भी किरानी बाबू सर्च एंड सीजर फाइन करके पैसे की अवैध वसूली कर रहे हैं. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ बिहार परिवहन विभाग के वरीय अधिकारियों से आग्रह करता है कि, इस वीडियो की सही से जांच करें. पता करें कि, यह किरानी बाबू एक ट्रक ड्राइवर से स्कैनर के थ्रू 2 हजार लिए और वही हरियाणा के दो ड्राइवर से 15-15 हजार रूपये की वसूली किए हैं. आखिर क्यों? अब यह जांच का विषय है कि, आखिर किस अधिकार से किरानी बाबू ने इस पैसे की उगाही कर रहे है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU

पूरा खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक, 
https://www.youtube.com/watch?v=2lV1SZD78N0&t=189s