बिहार के मोतिहारी से तीन महिलाओं का शव मिलने से सनसनी, इलाके में हड़कंप
![बिहार के मोतिहारी से तीन महिलाओं का शव मिलने से सनसनी, इलाके में हड़कंप](https://deswanews.com/uploads/images/202501/image_870x_67762d506b04b.jpg)
MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां तीन महिलाओं का शव बरामद किया गया है. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद तीनों शवों को दफनाया गया था, जो पानी में उपलाकर बाहर आ गए हैं.
यह घटना मोतिहारी के चकिया के वृंदावन सरेह की है. जहां से तीन महिलाओं का शव पानी में तैरता हुआ बरामद हुआ है. तीनों शव बहुत ही बुरी स्थिति में है. उनकी पहचान मुश्किल हो रही है. तीनों शव सड़े गले अवस्था में है अंदाजा लगाया जा रहा है कि, तीनों महिलाओं की हत्या कर उसके शव को दफना दिया गया था, बाद में पानी में उपलाकर बाहर आ गए हैं.
जैसे ही ग्रामीणों ने इन शवों को देखा तो फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. जो साक्षी इकट्ठा कर रही है. एक साथ तीन महिलाओं का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीण अलग-अलग इस घटना को लेकर बात कर रहे हैं. फिलहाल, तीनों शवों की शिनाख्त से नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के इलाका में पूछताछ कर रही है और अन्य थानों से भी संपर्क कर रही है, ताकि इन तीनों मृत महिलाओं की शिनाख्त की जा सके.
REPORT - KUMAR DEVANSHU