भागलपुर में ट्रिपल मर्डर से दहशत, विक्षिप्त ने चाचा समेत एक बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, आरोपी की भी हुई मौत 

भागलपुर में ट्रिपल मर्डर से दहशत, विक्षिप्त ने चाचा समेत एक बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, आरोपी की भी हुई मौत 

BHAGALPUR : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से सामने आ रही है. जहां एक मानसिक तौर से बीमार चल रहे युवक ने अपने चाचा समेत एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया है. बाद में ग्रामीणों ने उसकी भी पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. यह घटना भागलपुर के नाथनगर थाना के मकनपुर गांव की है.

मृत आरोपी युवक की पहचान छोटू के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, छोटू ने शुक्रवार देर शाम अपने चाचा सहित एक अन्य व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. वहीं एक अन्य युवक को पीट-पीट कर घायल कर दिया. तभी मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई और आक्रोशित लोगों ने आरोपी छोटू को बांधकर पीटा. जिसके बाद आरोपी को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

ग्रामीणों का कहना है कि छोटू नाम का युवक मानसिक रूप से बीमार था. उसने अपने चाचा की गला काटकर हत्या कर दी. उसके चाचा राजीव की गर्दन का अभी पता नहीं चल पाया कि आरोपी ने उसे कहां फेंका है. चाचा की हत्या के बाद आरोपी डंडा लेकर खुलेआम घूमने लगा. इस दौरान उसे जयप्रकाश नाम का ग्रामीण दिखाई दिया. छोटू ने उसे भी पिटना शुरू कर दिया. उसे पिटने के बाद अपने घर के दरवाजे पर मोबाइल चला रहे एक युवक पर भी आरोपी ने हमला कर दिया. छोटू के हमले से चाचा राजीव राय की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं गंभीर रूप से जख्मी जयप्रकाश की मायागंज अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के पीछे कोई किसी प्रकार का कारण नहीं बता पा रहा है. 

वही, इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर तुरन्त पहुंच गई थी. एफएसएल की टीम से भी जांच करवाई गई है. घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है आरोपी की मौत हो गई है वह मानसिक रूप से बीमार था. घटना के बाद से ग्रामीण सदमे में है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU