पटना में पॉलिटेक्निक के क्लर्क का शव उसके क्वार्टर के पास से बरामद, हत्या या आत्महत्या?

पटना में पॉलिटेक्निक के क्लर्क का शव उसके क्वार्टर के पास से बरामद, हत्या या आत्महत्या?

PATNA : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक पॉलिटेक्निक के क्लर्क का शव उसके क्वार्टर के पास से बरामद किया गया है. इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. यह घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना के स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज की है. जहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के क्वार्टर के पास आम के पेड़ से क्लर्क का शव बरामद हुआ है.

 

वही, मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है. जो गुलजारबाग पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऑफिस के बड़ा बाबू थे. अब बड़ा बाबू ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है. इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वाइट और FSLL की टीम की मदद ली है.

 

फिलहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU