प्रगति यात्रा के तहत CM आज बक्सर में, जिला को दिया 476 करोड़ की सौगात

प्रगति यात्रा के तहत CM आज बक्सर में, जिला को दिया 476 करोड़ की सौगात

BUXAR : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के तहत बक्सर पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट और बक्सर जिले की बहुप्रतीक्षित, बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया. 202 करोड़ की लागत से बने इस बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 20 पंचायतों के 51 गांवों में  36760 घरों में गंगा जल को शुद्ध कर पेयजल के रूप में पहुंचाना है.

सीएम नीतीश कुमार ने बक्सर जिले के विकास के लिए 41 योजनाओं का उद्घाटन और 32 नई योजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में सड़क, जलापूर्ति, सिंचाई, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने राजपुर पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन किया और इसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता आएगी और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा.

यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सिमरी प्रखंड के केशोपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बहुग्राम जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया. इस योजना के तहत 20 पंचायतों को गंगा का शुद्ध जल उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा चौसा में सिंचाई परियोजना का भी शुभारंभ किया, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. दौरे के दौरान रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी समपार फाटक के पास एक नए रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का शिलान्यास किया गया. इस पुल के बनने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU