दिलीप जायसवाल ने लालू के परिवार पर किया जोरदार हमला, कहा - अब बिहार में कभी कौरवों का राज नहीं आएगा!
![दिलीप जायसवाल ने लालू के परिवार पर किया जोरदार हमला, कहा - अब बिहार में कभी कौरवों का राज नहीं आएगा!](https://deswanews.com/uploads/images/202502/image_870x_67b088287ae52.jpg)
KHSGDIYA : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल अपने सख्त बयानों के लिए जाने जाते हैं. जब से बिहार की कमान उनके हाथों में आई है. तब से वह एक्टिव मोड में दिखाई देते हैं. दिलीप जायसवाल हर बातों को बेबाक तरीके से रखते हैं और आज उन्होंने फिर से लालू एंड फैमिली पर जोरदार हमला किया है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में अब बिहार में कभी कौरवों का राज नहीं आएगा.
दिलीप जायसवाल ने साफ कहा कि, सामाजिक न्याय की बात करने वाले लोग सत्ता में आते ही केवल परिवारवाद करने में लग जाते हैं. आपको बता दे, खगड़िया में एनडीए के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में दिलीप जायसवाल पहुंचे थे और उन्होंने इस सम्मेलन में संबोधन किया. उस संबोधन में दिलीप जायसवाल ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि, बिहार में अब कौरवों का शासन कभी नहीं आएगा. लोग लालटेन को तोड़ दिया है और बिजली देने वाले एनडीए को पसंद करने लगे है.
उसके आगे दिलीप जायसवाल ने कहा कि, सामाजिक न्याय की बात करने वाले लोग जब सत्ता में रहते हैं तो परिवार की बात करने लगते हैं और सत्ता से बाहर जाते ही सामाजिक न्याय की बात करने लगते हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुफ्त की आदत लगाने वाले अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता ने नाकार दिया है. अब इसी राह पर तेजस्वी चल रहे हैं.
REPORT - KUMAR DEVANSHU