प्रगति यात्रा के तहत CM नितीश आज अररिया में, 304 करोड़ का देंगे सौगात 

प्रगति यात्रा के तहत CM नितीश आज अररिया में, 304 करोड़ का देंगे सौगात 

CM NITISH PRAGTI YATRA : बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के सभी जिला जा रहे है और जिला के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे है. इसी कड़ी में आज CM नितीश कुमार बिहार के अररिया जा रहे है और जिला को 304 करोड़ 65 लाख की सौगात देंगे. इस दौरान सीएम कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

अररिया में साढ़े चार घंटे से अधिक समय बिताएंगे. उनके दौरे के लिए छह हेलीपैड तैयार किए गए हैं. वे हवाई और सड़क मार्ग से चार प्रमुख स्थानों—हांसा, छतियौना, सुन्दरनाथ धाम, और मैनापुर का भ्रमण करेंगे. इस दौरान वे विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और कई नई घोषणाएं भी करेंगे. सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर रानीगंज के हांसा हेलीपैड पर उतरेगा. यहां से उनका कार्यक्रम शुरू होगा.

सीएम नीतीश कुमार आज अररिया में 159.15 करोड़ की कुल 404 योजनाओं का उद्घाटन और 145.50 करोड़ की 45 योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री जिले में कुल 448 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री अररिया में साढ़े चार घंटे से अधिक समय तक रहेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अंतर्गत बलुआ तालाब का निरीक्षण और विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक योजनाओं से संबंधित स्टाल का निरीक्षण करेंगे.

REPORT - KUMAR DEVANSHU