पटना में IT की छापेमारी, हरीलाल और अंशुल होम्स के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी

पटना में IT की छापेमारी, हरीलाल और अंशुल होम्स के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी

PATNA IT RAID :  इस वक्त राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शहर के जाने-माने प्रतिष्ठानों में आयकर विभाग की छापेमारी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के एक फेमस मिठाई दुकान और एक बिल्डर के ठिकाने पर इनकम टैक की रेड हुई है. बताया जा रहा है कि पटना के प्रसिद्ध मिठाई दुकान की चेन हरिलाल स्वीट्स और अंशुल होम्स के ठिकाने पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी करने पहुंची है.

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई कर चोरी से जुड़े मामले को लेकर की है. फिलहाल इनकम टैक्स की टीम हरिलाल स्वीट्स और अंशुल होम्स के ठिकानों पर अलग-अलग कागजातों की जांच कर रही है. वहीं इस दौरान जांच एजेंसी अलग-अलग लोगों से पूछताछ भी करने में जुटी है. वहीं इनकम टैक्स की रेड से हड़कंप मच गया है.

हरिलाल स्वीट्स बिहार का फेमस मिठाई दुकान है. पटना, छपरा और सीवान में हरिलाल स्वीट्स की दुकानें हैं. अभी तक पूरे बिहार में हरिलाल के करीब 10 स्टोर हैं. जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की टीम को सूचना मिली थी कि यहां टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है, जिसके बाद आज आयकर की टीम ने हरिलाल स्वीट्स में छापेमारी की है. वहीं बिहार में रियल स्टेट के क्षेत्र में जानामाना नाम अंशुल होम्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम जांच में जुटी है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU