फंदे से लटका मिला नाबालिग प्रेमी जोड़े का शव, इलाके में हड़कंप
BIAHR CRIME NEWS : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पूर्वी चंपारण जिला से सामने आ रही है. यहां पेड़ से लटका हुआ दो शव बरामद हुआ है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. हर कोई हैरान है कि एक ही फंदे से दोनों ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है. नाबालिग युवक और युवती के शव मिलने के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है.
यह घटना पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना इलाके की है. जहां पेड़ से लटके हुए नाबालिग युवक और युवती का शव बरामद हुआ है. लोगों का कहना है कि यह दोनों प्रेमी युगल थे. एक दूसरे के साथ जिंदगी भर जीना चाहते थे. लेकिन उनके परिवार वालों ने उनकी नहीं सुनी. इसके बाद इन दोनों ने पेड़ से लटक कर अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया है.
बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन अंतरजातीय होने के कारण दोनों के घर वाले इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे थे. इससे मायूस होकर दोनों ने साथ जीने का सपना छोड़कर साथ मरने की कसम खा लियाा. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई.
इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने आम के पेड़ पर लटक रहे प्रेमी युगल के शवों को नीचे उतारा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों के घर वालों से पूछताछ चल रही है. दोनों खोड़ा गांव के रहने वाले थे. दोनों की उम्र 15 से 17 साल के बीच की है. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU