छपरा में लुटेरों का आतंक, गन पॉइंट पर लाखों की लूट, मामला दर्ज

छपरा में लुटेरों का आतंक, गन पॉइंट पर लाखों की लूट, मामला दर्ज

CHAPRA : बिहार में लुटेरों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बिहार के कई जिलों में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिसके चलते पूरे बिहार में के लोग खौफ में जीने को मजबूर है और इसको रोक पाने में बिहार के पुलिस नाकाम साबित होती हुई दिख रही है. अब जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं. वो बिहार के छपरा से सामने आया है. जहां बेखौफ अपराधियों ने गन पॉइंट पर दिनदहाड़े 5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिससे पूरे इलाके दहशत व्याप्त हो गया है.

 

ये घटना सारण के तरैया थाना अंतर्गत तरैया-अमनौर मुख्य मार्ग की है. जहां हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े गैस एजेंसी के कर्मी से 5 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, मढौरा स्थित इंडियन गैस एजेंसी की शाखा तरैया के नारायणपुर एवं अन्य क्षेत्रों में है. मढौरा इंडियन गैस एजेंसी का कर्मी सोमवार को अन्य शाखा से पैसा कलेक्शन कर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने तरैया-अमनौर मुख्य मार्ग पर ओवरटेक कर रोकने के बाद हथियार के बल पर 5 लाख रुपए लूटकर आसानी से फरार हो गये.

 

वही, पीड़ित गैस एजेंसी कमी ने इस लूट की जानकारी अपने गैस एजेंसी मालिक को दी. उसके बाद थाने में लिखित आवेदन दिया गया. जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है और जल्द ही लूटकांड मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU