पूर्व विधायक बीमा भारती को मिली जान से मारने की धमकी,परिजनों को गंभीर परिणाम भुगतने की दी चेतावनी, एक्शन में पुलिस
आरजेडी नेत्री बीमा भारती को किसी अनजान शख्स द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने राजद नेत्री बीमा भारती से 10 लाख की रंगदारी भी मांगी है। धमकी देने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए आरजेडी नेत्री बीमा भारती और उनके परिजनों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी ,...

बिहार की रुपौली विधानसभा की पूर्व विधायक और राजद नेत्री बीमा भारती एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आरजेडी नेत्री बीमा भारती को किसी अनजान शख्स द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने राजद नेत्री बीमा भारती से 10 लाख की रंगदारी भी मांगी है। धमकी देने वाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए आरजेडी नेत्री बीमा भारती और उनके परिजनों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। इसको लेकर बीमा भारती ने पटना के फुलवारी शरीफ थाने में मामला भी दर्ज कराया है।वहीं राजद नेत्री द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है।
फोन कर रंगदारी की मांग
बता दें कि दर्ज FIR के अनुसार, 12 अप्रैल को सुबह करीब 10 बजे बीमा भारती के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसे वह किसी कारणवश रिसीव नहीं कर सकी। फोन पर धमकी केवल बीमा भारती तक सीमित नहीं रही, बल्कि अपराधी ने उनके छोटे भाई अशोक भारती को भी फोन कर रंगदारी की मांग की। अशोक भारती ने बताया कि रविवार सुबह एक बार फिर उसी नंबर से कॉल आया, जिसमें गाली-गलौज और हत्या की धमकी दी गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।
आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
बीमा भारती के मुताबिक, फोन करने वाले ने उनसे कहा कि तुम्हारा पति और बेटा जेल में है, तुम्हें मारना मेरे लिए बड़ी बात नहीं है। जब बीमा भारती कुछ कहने लगीं, तो बदमाश ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और धमकाते हुए रकम जल्द पहुंचाने को कहा। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले के आसपास से 3-4 लोगों की आवाज आ रही थी, जो थ्री नट, रिवॉल्वर की बात कह रहे थे। वहीं पूर्व मंत्री बीमा भारती का कहना है कि सरकार ने उनका हाउस गार्ड और बॉडीगार्ड भी वापस ले लिया हैं, उनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती हैं। इस घटना पर फुलवारीशरीफ के थानेदार मसूद अहमद हैदरी ने कहा कि एकता नगर इलाके की निवासी बीमा भारती के मोबाइल पर एक नम्बर से कॉल आया था और इस पर धमकी दी गई है। उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।