आरा में झगड़ा सुलझाने गए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिवार में कोहराम 

आरा में झगड़ा सुलझाने गए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिवार में कोहराम 

ARA : लोग छोटी-छोटी बात पर इतना उग्र हो जाते हैं कि वह कई बार खौफनाक वारदात को भी अंजाम दे देते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के आरा से सामने आया है. जहां झगड़ा को सुलझाने गए एक 16 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है. सब का रो-रोकर बुरा हाल है. यह घटना आरा के नारायणपुर थाना के धोबड़ी गांव की है.

 

वही, मृतक की पहचान 16 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे झगड़ा कर रहे थे. जब राहुल कुमार उनको सुलझाने गया तो उसके ऊपर डंडे से वार कर दिया गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिवार वाले जब राहुल को अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई. इसके बाद पूरे परिवार में कोहरा मच गया.

मृतक के पिता संतोष कुमार संतोष कुमार सिंह ने अपने पाटीदार के लड़के कल्लू और सुनील नाम के लड़के पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. वही इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. उसी दौरान उसके सिर पर लाठी मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU