दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीख का हुआ एलान, 5 फरवरी को वोटिंग, 8 फरवरी को नतीजे
DESK : राजधानी दिल्ली में इन दोनों राजनीति कभी गरमाई हुई है. पक्ष विपक्ष एक दूसरे के ऊपर निशाना साधा रहे है. इसी बीच चुनाव आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली में 70 सीटों की विधानसभा के लिए मतदान या वोट 5 फरवरी की तारीख में डाला जाएगा. जबकि चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में सिंगल फेज में चुनाव होगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 10 से 17 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे. 20 जनवरी नाम वापसी का समय दिया गया है. वही 5 फरवरी को वोटिंग होगा जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किये जाएंगे. डेढ़ करोड़ वोटरों के लिए 33 हजार बूथ बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि 2024 में 8 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे और लोकसभा चुनाव भी हुए थे इस दौरान विश्व में मैक्सिमम वोटिंग का रिकॉर्ड भी बना. वायलंस फ्री इलेक्शन और महिलाओं की भागीदारी का रिकॉर्ड बना. अब हम एक अरब वोटर्स वाला देश बनने वाले हैं. नए साल पहली बारी दिल्ली की है.
आपको बता दें बीते सोमवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली में वोटर्स की संख्या का भी खुलासा कर दिया था. चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई मतदाताओं की अंतिम सूची के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 रजिस्टर्ड वोटर हैं. वहीं, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 84 लाख 49 हजार 645 और महिला मतदाताओं की संख्या 71 लाख 73 हजार 952 है. दिल्ली में इस बार युवा वोटरों की संख्या 25.89 लाख है. वहीं, पहली बार वोट डालने के लिए पात्र लोगों की संख्या 2.08 लाख है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU