बिहार में नहीं कटेगा मोबाइल से वाहन चालान, जानिये नया नियम?
PATNA : अगर आप बिहार में रहते हैं और वाहन मालिक हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आप अपने वाहन से कहीं भी सफर करते हैं तो देखते होंगे हर चौक-चौराहे पर पुलिस के द्वारा मोबाइल से फोटो खींचकर चालान किया जा रहा है तो इस नियम पर विभाग के द्वारा बदलाव किया गया है. अब मोबाइल से खींची गई फोटो से चालान नहीं काटा जा सकता है. वाहन चालकों पर जुर्माना करने के लिए हैंड हेल्ड डिवाइस (HHD) जरूरी है. अब इसी डिवाइस की मदद से चालान काटा जाएगा.
नियम के अनुसार, अवर निरीक्षक स्तर से नीचे के कर्मी चालान नहीं काट सकते हैं. हालांकि, यह नियम पहले से लागू है, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है. अब विभाग ने इस मामले में सख्त रुख अपना लिया है. दरअसल, मुख्यालय को लगातार यह सूचना मिल रही थी कि सिपाही मोबाइल में फ़ोटो वाहन का खींच लेते हैं. उसके बाद उसे एचएचडी मशीन में अपलोड कर चालान कर दिया जाता है. जिसके बाद विभाग ने यह आदेश जारी किया. आपको बता दें कि पिछले साल ही मेनुअल चालान को बंद कर ऑनलाइन चालान की सुविधा लाई गई.
यह निर्देश अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) सुधांशु कुमार ने सभी एसपी व एसएसपी को दिया है. आपको बता दें कि अभी जिले में हरेक चौक पर मोबाइल के माध्यम से चालान काटा जा रहा था. इसमें किसी भी वाहन चालक का फोटो खींच कर और मशीन पर अपलोड कर चालान कर दिया जाता था. जिसके बाद यह निर्देश जारी किया गया.
REPORT - KUMAR DEVANSHU