बिहार में अपराध बेलगाम! सीवान में ज्वेलरी शॉप पर सशस्त्र लूट, बोरी में कैश-ज्वेलरी लेकर भागे
बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच गुरुवार को सीवान के रघुनाथपुर में एक बड़ी वारदात सामने आई है। दो बाइकों पर सवार 6 हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में धावा बोला और पिस्टल की नोक पर लाखों के गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए। अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसने कानून....
बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बीच गुरुवार को सीवान के रघुनाथपुर में एक बड़ी वारदात सामने आई है। दो बाइकों पर सवार 6 हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में धावा बोला और पिस्टल की नोक पर लाखों के गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए। अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जनता के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है
बता दें कि नई सरकार के गठन के बाद अपराधी गतिविधियों में इस तेज़ी ने पुलिस-प्रशासन की चुनौती बढ़ा दी है।सीवान की यह वारदात उसी बढ़ती अपराध श्रृंखला की एक और कड़ी बन गई है, जिसने जनता के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पहली बाइक पर तीन बदमाश बैठे हैं। ये पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर रहे हैं। उनके पीछे एक और बाइक खड़ी है।इस बाइक पर दो लोग बैठ हैं। ये पिस्टल निकालकर लोगों से पीछे हटने को कह रहे हैं और फायरिंग भी कर रहे हैं।छठा बदमाश लूट की ज्वेलरी बोरे में लिए सड़क पर पिस्टल लिए खड़ा है। वो भी पिस्टल लहरा रहा है। इसके साथ बाइक से इसके पास आते हैं।वो बोरी लेकर बाइक पर बैठता फिर ये सभी फायरिंग करते हुए निकल जाते हैं।
SP का बयान—“अपराधियों की पहचान जल्द होगी”
सीवान के SP मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। इलाके के CCTV को खंगाला जा रहा है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर ली जाएगी। सभी की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी की गई है। बता दें कि बिहार में हाल के समय में खुलेआम फायरिंग, दिनदहाड़े लूट,ने जनता के मन में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। अब सवाल यह है कि अपराधियों को इतने बड़े स्तर पर ऑपरेशन चलाने की हिम्मत कैसे मिल रही है? वहीं सीवान की यह वारदात दिखाती है कि अपराधी अब बेखौफ होकर शहरों और बाजारों में प्रवेश कर रहे हैं, जो कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करता है।













