छपरा में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने बुजुर्ग को 5 KM तक घसीटा, मौत
बिहार में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसों में निर्दोष लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला छपरा जिले का है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।यह दर्दनाक घटना खैरा थाना क्षेत्र के छपरा-मसरख मुख्य मार्ग पर घटी। मृतक की पहचान मानपुर गांव निवासी साहेब खान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, साहेब खान सड़क किनारे अपनी बाइक के साथ खड़े थे। इसी दौरान नगरा की ........

बिहार में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक हो रहे सड़क हादसों में निर्दोष लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला छपरा जिले का है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।यह दर्दनाक घटना खैरा थाना क्षेत्र के छपरा-मसरख मुख्य मार्ग पर घटी। मृतक की पहचान मानपुर गांव निवासी साहेब खान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, साहेब खान सड़क किनारे अपनी बाइक के साथ खड़े थे। इसी दौरान नगरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
चालक फरार, ट्रक जब्त
हादसे के बाद साहेब खान और उनकी बाइक ट्रक में फंस गए। चालक उन्हें लगभग 5 किलोमीटर दूर चनचौरा तक घसीटता ले गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा किया लेकिन चालक बीच रास्ते में वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया।घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया और चालक की गिरफ्तारी के साथ मुआवजे की मांग करने लगे।मौके पर पहुंचे नगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुभव कुमार ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
बता दें कि मृतक साहेब खान के परिवार में तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में अनियंत्रित वाहनों पर रोक लगाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।