बिहार के मोतिहारी-बगहा में 24 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद, अभीतक 59 लोगों को हिरासत में लिया

बिहार के मोतिहारी-बगहा में 24 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद, अभीतक 59 लोगों को हिरासत में लिया

पटना डेस्क : बिहार में भी आए दिन धार्मिक जुलूस में उपद्र के कई घटनाएं देखने को मिल रही है. अभी हाल में ही नागपंचमी के दिन बिहार के पश्चिमी चंपारण में दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ. आपको बता दे, पश्चिमी चंपारण में नागपंचमी के दिन महावीरी जुलूस निकाला गया था. जिसमें दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद इलाके की स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण हो गई. उसके बाद बिहार सरकार ने वहां एक बड़ा फैसला लिया और पूरे इलाके में 24 अगस्त तक का इंटरनेट सेवा बंद कर दिया.

 

 

जिस तरीके से पश्चिमी चंपारण में दो पक्षों के बीच में पथराव और आगजनी की गई. उससे पूरे इलाके की स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. जिसके बाद बिहार सरकार ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा और अफवाहें और ना फैले इसके लिए 24 अगस्त तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया.

 

 

वहीं, प्रशासन ने मामले को दर्ज कर किया. मामला के अनुसंधान में अभी तक 59 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की है. इसके साथ ही इलाके में माहौल को शांतिनुमा बनाने के लिए शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई है.

 

रिपोर्ट - कुमार देवांशु