IPL : कोहली को आउट देने पर हुआ विवाद, जानिए नियम

IPL : कोहली को आउट देने पर हुआ विवाद, जानिए नियम

DESK : इस बार IPLका 17वा सीजन चल रहा है. ऐसे तो IPL हमेशा से चर्चा में रहता है, लेकिन कल जिस तरिके से विराट कोहली को आउट दिया गया है, उसकी वजह से एक बार फिर IPL चर्चा में है. कल कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन में मैच खेला गया. जिसमें विराट कोहली को जिस तरीके से आउट दिया गया, उस पर विवाद बढ़ गया है. इस मुकाबले में विराट कोहली को कमर के ऊपर आई फुलटोस गेंद पर फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया.

 

कोहली अंपायर के फैसले से काफी हैरान थे. उनको इस फैसले की उम्मीद नहीं थी. उन्हें लगा इस बॉल को नो-बॉल करार दिया जायेगा, लेकिन उन्हें आउट करार दिया गया. विराट कोहली ने फील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए DRS लेने का फैसला किया. थर्ड अंपायर के पास जब ये फैसला पहुंचा तो, उन्होंने भी फील्ड अंपायर के फैसले को नहीं बदला और कोहली आउट करार दिया. इस फैसले के बाद कोहली मैदान में काफी हैरान दिखे. जब वो पवेलियन लौट रहे थे, उस समय फील्ड अंपायर से उनकी थोड़ी बहस भी होती हुई नजर आई थी.

 

अब जानिए क्या है नियम - ऐसे में जब कोई गेंदबाज किसी बल्लेबाज के खिलाफ फुल टॉस गेंद फेंकता है, तो इस तकनीक का प्रयोग किया जाता है, जिससे अंपायर्स पता लगाते हैं कि, गेंद कमर की ऊंचाई से ऊपर थी या नीचे. अगर गेंद ऊपर होती है तो, उसे अंपायर नो-बॉल करार देता है, वहीं नीचे होने पर वह गेंद सही मानी जाती है. एमसीसी के नियम 41.7.1 के अनुसार वेस्ट हाइट बॉल को अंपायर नो-बॉल करार दे सकता है, लेकिन इसमें जो सबसे अहम बात है कि, उस समय बल्लेबाज अपनी क्रीज के अंदर होना चाहिए.

REPORT - KUMAR DEVANSHU