संजय झा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जेडीयू पार्टी के बने कार्यकारी अध्यक्ष

संजय झा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जेडीयू पार्टी के बने कार्यकारी अध्यक्ष

DESK : आखिरकार नीतीश कुमार ने अपने चहेते संजय झा को जेडीयू में बड़ा स्थान दे दिया है और उन्हें जेडीयू पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया है. आपको बता दे, दिल्ली में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रहे, जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने करीबी राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा को बड़ी जिम्मेवारी देते हुए उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया है.

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने नजदीकी राज्यसभा सांसद संजय झा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए. उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया है. संजय झा बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं और उन्हें नीतीश का बहुत खास माना जाता है. जेडीयू ने संजय झा को राज्यसभा सांसद बनने के बाद अब नई जिम्मेदारी सौंप दी है.

 

बता दें, दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, केसी त्यागी समेत कई सीनियर नेता भी मौजूद रहे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि, सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने घोषणा की है कि अब वह हमेशा एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहेंगे. बिहार हाई कोर्ट द्वारा रोके गए आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे राज्यसभा सांसद संजय झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. हम विशेष दर्जा और आर्थिक पैकेज के लिए लड़ाई जारी रखेंगे.

REPORT - KUMAR DEVANSHU