18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र कल से, पीएम मोदी समेत 280 सांसद लेंगे शपथ

18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र कल से, पीएम मोदी समेत 280 सांसद लेंगे शपथ

DESK : 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत होने जा रही है. कल सुबह 11 बजे से लोकसभा के कार्रवाई शुरू होगी. पहले दिन पीएम समेत कल 280 सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. जबकि अगले दिन 264 नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे. बता दे, 18वीं लोकसभा में एनडीए के पास 293 सीट के साथ बहुमत है. जबकि भाजपा के पास 240 सीट हैं. वहीं विपक्ष इंडिया ब्लॉक के पास 234 सीट हैं. इसमें से कांग्रेस के पास 99 सीट है.

कल सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर भर्तहरि महताब पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों को बतौर सांसद शपथ दिलाएंगे. इसके बाद सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. पहले दिन 24 जून को कुल 280 सांसद शपथ लेंगे. दूसरे दिन 25 जून को शेष 264 सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. तीसरे दिन 26 जून को लोकसभा के नए स्पीकर का चुनाव होगा.

वही, 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनो की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. वहीं, 28 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में चर्चा कराई जाएगी. हालांकि, इस दौरान हंगामे के भी आसार हैं नीट पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष सदन में सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.

 REPORT - KUMAR DEVANSHU