मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन के नेताओं के साथ आज करेंगे बैठक, शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन के नेताओं के साथ आज करेंगे बैठक, शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर होगी चर्चा

पटना डेस्क : आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर महागठबंधन के नेताओं के साथ शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर चर्चा करेंगे. आपको बता दें कि, बिहार में शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर शिक्षक संघ ने भारी विरोध जताया था. जिसको लेकर विरोध दल भी हमला कर रहे थे.

 

इसी को देखते हुए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मानसून सत्र में कहा था कि, मानसून सत्र खत्म होने के बाद हम लोग शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर बात करेंगे. आज उसी बात को करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है. जिसमें वह महागठबंधन के नेताओं के साथ शिक्षकों की नियुक्ति नियमावली में क्या सुधार किया जा सकता है. उनकी क्या राय है. वह जानेंगे और उसके बाद शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर पूर्ण विचार भी करेंगे.

 

इस बैठक में नई शिक्षक नियुक्ति नियामावली को लेकर सीएम सहयोगी दलों के नेताओं के साथ मंथन करेंगे. शाम चार बजे सीएम नीतीश अपने आवास पर महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. अब देखना होगा कि, इस बैठक में से क्या बात निकल कर आती है.

 

रिपोर्ट - कुमार कौशिक