हाजीपुर सीट से चिराग पासवान ने किया नामांकन, NDA नेताओं के साथ मां भी रही मौजूद

हाजीपुर सीट से चिराग पासवान ने किया नामांकन, NDA नेताओं के साथ मां भी रही मौजूद

HAJIPUR : बहुत उठा पटक के बाद आज फाइनली चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट से नामांकन कर दिया है. नामांकन के समय एनडीए के कई नेते के साथ उनकी मां भी मौजूद रही. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर समाहरणालय पहुंचकर, आज अपना नामांकन कर दिया है. उनके साथ उनकी मां भी मौजूद थीं. इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद रामकृपाल यादव और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती मौजूद थे. चिराग पासवान के पीछे समर्थकों की भारी हुजूम था.

आज चिराग पासवान ने नामांकन करने से पूर्व सर्किट हाउस के निकट स्वर्गीय रामविलास पासवान के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद चिराग पासवान ने समाहरणालय परिसर स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. आपको बता दे, ये सीट काफी हॉट सीट एनडीए के लिए बना रहा क्योंकि, चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस भी इसी पर अंतिम तक दावा करते रहे, लेकिन ये सीट चिराग पासवान के खाते में आया. इससे पहले पशुपति पारस 2019 में यहां से सांसद थे.

 

हाजीपुर लोकसभा सीट को दिवंगत रामविलास पासवान की कर्मभूमि कहा जाता है. इस सीट से उनके पिता रामविलास पासवान चुनाव लड़ा करते थे और यहां से उन्होंने जीत का रिकॉर्ड भी बनाया था. अब पहली बार है जब चिराग पासवान हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले चिराग पासवान लगातार दो बार जमुई से सांसद बन चुके हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU