EOU ने BPSC परीक्षा को लेकर जारी की एडवाइजरी, EOU ने अभ्यर्थियों से अफवाहों से बचने को कहा 

EOU ने BPSC परीक्षा को लेकर जारी की एडवाइजरी, EOU ने अभ्यर्थियों से अफवाहों से बचने को कहा 

PATNA : BPSC के परीक्षा को लेकर कुछ साइबर अपराधी और सॉल्वर गिरोह से जुड़े लोग एक्टिव हो गए हैं. आपको बता दे, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर को 70वीं संयुक्त परीक्षा होनी है. इसी बीच आर्थिक अपराध इकाई ने अभ्यर्थियों को लिए एक एडवाइजरी जारी की है. EOU ने कहा है कि, विभिन्न सोशल मीडिया द्वारा परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है कि, परीक्षा रद्द हो गई है, जो पूरी तरह से गलत सूचना है. EOU ने अभ्यर्थियों से कहा है कि, वह अफवाहों पर ध्यान न दें.

EOU ने अभ्यर्थियों से ऐसी अफवाहों और कॉल से बचने की अपील की है. अभ्यर्थियों से ये भी कहा है कि, अगर उन्हें कोई फोन करके सेटिंग कराने की बात कहता है तो उस नंबर की जानकारी तुरंत ईओयू को दें. जांच एजेंसी को कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी मिले हैं, जिन्हें सेटिंग का लालच दिया गया है. यह भी ध्यान देने योग्य बाते हैं कि, साईबर अपराधी द्वारा परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने अफवाह परीक्षा के प्रश्न पत्र/उत्तर पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से पैसे की ठगी करने तथा नौकरी दिलाने का भी कुत्सित प्रयास किया जा सकता है, जिसके संबंध में भी सतर्कता एवं बचाय की आवश्यकता है.

हालांकि, अब तक जितने भी मोबाइल नंबरों से सेंटरों ने बात की है, वह सभी फर्जी दस्तावेज पर लिए गए हैं. कुछ सिम कार्ड पश्चिम बंगाल और झारखंड के सुदूर इलाकों के फर्जी पते पर लिए गए हैं. ईओयू की टीम इन मोबाइल नंबरों को ट्रेस करने में लगी है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU