जौनपुर पुलिस की गुंडागर्दी, आम लोगों को लाठी से पीटती है पुलिस
DESK : उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक वर्दीधारी की हनक देखने को मिला है. वर्दी पहने, लाल टोपी लगाए और हाथ में डंडा लिया एक सिपाही वहां ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने के नाम पर गुंडागर्दी कर रहा था. सरेआम वहां एक ड्राइवर को सिपाही के द्वारा 5 लाठी मारा गया हैं. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक वीडियो आया है. जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा एक पुलिस के ऊपर लाठी से पीटने का आरोप लगा रहा है. वह बार-बार यही कह रहा है कि, आपने मुझे लाठी से क्यों पीटा आपका काम गाड़ी को साइड करना और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना है ना कि आपको लाठी से पीटने का.
वह आदमी उसे वर्दीधारी का पीछा कर रहा है और वर्दीधारी भी अपनी हनक में है और वह कह रहा है कि, उसने लाठी से नहीं पीटा है लेकिन जिस तरीके का तस्वीर सामने है, वह एक जांच का विषय है, क्योंकि चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. उससे भी यह पता किया जा सकता है कि, क्या सच में पुलिस वाले ने उस ड्राइवर को पांच लाठी मारी है या नहीं.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर के वरीय पुलिस अधिकारीयों से देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ आग्रह करता है कि, आप इस वीडियो को संज्ञान में ले और इस पर सही जांच करें, ताकि पता चले कि, जिस वर्दीधारी का काम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराना है, वह आम जनता को लाठियां से पीटती है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU