तेज प्रताप ने महुआ से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, तो फूट-फूटकर रोने लगे विधायक मुकेश रौशन 

तेज प्रताप ने महुआ से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, तो फूट-फूटकर रोने लगे विधायक मुकेश रौशन 

PATNA : बिहार में 2025 में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर अब बिहार की राजनीती में उथल-पुथल शुरू हो चुका है. इसी बीच राजद के लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से अपने इरादे जाहिर किए हैं. उन्होंने कहा कि, वह इस बार महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. जिसके बाद पार्टी में खलबली मच गई.

 

वहीं, राजद के महुआ विधायक मुकेश रौशन भावुक हो गए. मुकेश को फूट-फूट कर रोते देखा गया. मुकेश रौशन को अब अपनी सियासी भविष्य की चिंता हो गई. तेज प्रताप के संकेत के बाद मुकेश ने कहा, पार्टी हमें कहेगी कि हमें खेत में हल चलाना है तो जाकर खेत में हल चलाएंगे. बताते चलें कि, तेज प्रताप यादव ने 2020 में हसनपुर सीट से चुनाव लड़ा था और 21 हजार 139 वोटों से जीत हासिल की थी. इससे पहले 2015 में तेज प्रताप ने महुआ से चुनाव लड़ा था और 28155 वोटों से जीत हासिल की थी. महुआ सीट वैशाली जिले में आती है.

टिकट कटने के डर से सहमें महुआ विधायक मुकेश रौशन ने कहा है कि, तेजप्रताप यादव पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे हैं, वह जहां से चुनाव लड़ना चाहेंगे लड़ेंगे, उनको कौन रोक सकता है. टिकट कटने के सवाल पर आरजेडी विधायक ने भारी मन से कहा कि, पार्टी का जो निर्णय होगा उन्हें मंजूर है. तेजप्रताप यादव लालू प्रसाद के बेटे हैं. उनसे मैं अपनी तुलना कैसे कर सकता हूं, मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं?

REPORT - KUMAR DEVANSHU