संयोग या सहयोग? बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी और चिराग ने गर्मजोशी से की एक दूसरे से मुलाक़ात, सियासी गलियारों में हलचल तेज

बिहार की राजनीति में कब-क्या हो जाए कोई नहीं बता सकता। बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनावी साल में एक दूसरे पर 'जुबानी बाण' चलाने वाले दोनों नेताओं तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की अचानक मुलाकात ने प्रदेश के सियासी पारे को चढ़ा दिया है। बिहार की राजनीति में यह दिलचस्प पल उस वक्त देखने को मिला जब लंबे अरसे..

संयोग या सहयोग? बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी और चिराग ने गर्मजोशी से की एक दूसरे से मुलाक़ात, सियासी गलियारों में हलचल तेज
TEJSHWI YADAV-CHIRAG PASHWAN

बिहार की राजनीति में कब-क्या हो जाए कोई नहीं बता सकता। बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनावी साल में एक दूसरे पर 'जुबानी बाण' चलाने वाले दोनों नेताओं तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की अचानक मुलाकात ने प्रदेश के सियासी पारे को चढ़ा दिया है। बिहार की राजनीति में यह दिलचस्प पल उस वक्त देखने को मिला जब लंबे अरसे बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आमने-सामने आ गए। चंद सेकंड की इस मुलाकात ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है।

आप बताओ घर पर सब ठीक हैं-चिराग पासवान

मिली जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी यादव नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड के पांडेय गंगौट गांव में शहीद मनीष कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। तेजस्वी यादव जब शहीद मनीष के यहां से लौटने ही वाले थे कि चिराग पासवान पहुंच गए। लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष को सामने देख तेजस्वी यादव ने उन्हें गले लगा दिया। फिर दोनों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया, एक-दूसरे का हालचाल जाना।तेजस्वी ने पूछा- कैस हो? चिराग ने जवाब दिया- बढ़िया। आप बताओ घर पर सब ठीक हैं। अंकल जी का स्वास्थ्य ठीक है। इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा- हां सब ठीक है। पिता जी का स्वास्थ्य पहले से ठीक है।

सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म

बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और राजनीतिक हलचलें तेज़ हो चुकी हैं। ऐसे माहौल में तेजस्वी यादव और चिराग पासवान की यह आकस्मिक मुलाकात केवल एक संयोग है या इसके पीछे कोई संभावित राजनीतिक समीकरण बनने की संभावना है—यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इस मुलाकात ने निश्चित रूप से सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।