CM नीतीश अपनी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए कर रहे हैं, अपने पूर्व सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों से मुलाकात

CM नीतीश अपनी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए कर रहे हैं, अपने पूर्व सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों से मुलाकात

पटना डेस्क : 2024 में लोकसभा का इलेक्शन होना है. इसको लेकर सभी पार्टी एक्टिव हो गए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी सांसद विधायक से वन टू वन मुलाकात की थी. 2024 लोकसभा इलेक्शन के मद्देनज किन मुद्दों को लेकर लोगों के पास जाना है. इस पर बात की गई थी. आज फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पूर्व सांसद विधायक और विधान पार्षदों से वन टू वन मुलाकात कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह फैसला किया है कि, पार्टी के पूर्व सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों से मिलेंगे सीएम से मुलाकात रविवार को होगी. यह मुलाकात एक अणे मार्ग में होगी.

जेडीयू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री इन नेताओं से फीडबैक लेंगे कि, उनके इलाके में किस तरह का राजनीतिक माहौल है. साथ ही साथ जदयू के संगठन की सक्रियता कैसी है. इसके अलावा केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में लोगों का क्या कुछ विचार है. इस पर भी सीएम नीतीश कुमार अपने पार्टी नेताओं से फीडबैक लेंगे.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक