देसवा न्यूज़ पर चिराग पासवान का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू , बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की कर रहे बात, CM नितीश पर कर रहे सीधा वार, चाचा को भी दी नसीहत

देसवा न्यूज़ पर चिराग पासवान का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू , बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की कर रहे बात, CM नितीश पर कर रहे सीधा वार, चाचा को भी दी नसीहत

पटना डेस्क : आज चिराग पासवान ने देसवा न्यूज़ पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. उन्होंने इंटरव्यू में बिहार की राजनीति पर बात की साथ ही साथ बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर भी बात की और चाचा को भी नसीहत दिया.

जब चिराग पासवान से अगले सीएम चेहरा होने की बात पूछी गई तो. उन्होंने साफतौर पर कहा कि, उनकी प्राथमिकता बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट है. मैं क्षणिक लाभ या व्यक्तिगत लाभ के लिए काम नहीं करता हूं. अगर ऐसा होता तो 2020 के इलेक्शन के बारे में बताया की मैं चाहता तो, उस समय मेरे कई मंत्री बिहार में होते और मैं केंद्र में बैठा होता. 

चिराग पासवान से जब बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, नीतीश की सरकार में कानून व्यवस्था बहुत बिगड़ गई है, जब जनता सवाल पूछती है तो उनको गोली मार दी जाती है. उन्होंने सीएम नीतीश पर तीखा वार किया और कहा कि, बिहार के लोग 18 साल से उनको झेल रहे हैं. अब उनका दिन खत्म हो गया है. आगामी इलेक्शन में उनको रिजल्ट भी दिख जाएगा. 

जब चिराग पासवान से उनके चाचा पशुपति पारस के बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि, मेरे चाचा पिछले 2 साल से रिपीट भाषण दे रहे हैं. वह कट पेस्ट वाली बात करते हैं. जो 2 साल पहले बयान देते थे. वही बयान वह अभी आज भी दे रहे हैं. चिराग पासवान कहा कि, एनडीए तय करेगी की हाजीपुर से इलेक्शन कौन लड़ेगा. उनको समझना चाहिए की गठबंधन की भी एक मर्यादा होती है. उनको उस गठबंधन का मर्यादा का पालन करना चाहिए. हमेशा एक ही तरह का बात नहीं करनी चाहिए. 

जब चिराग पासवान से पूछा गया कि क्या उनके बुरे दौर में जिन लोगों ने उनका साथ दिया क्या उनको कभी छोड़ेंगे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, ऐसा कुछ भी नहीं है. मेरे बुरे दौर में जिन लोगों ने मेरे पार्टी को खड़ा करने में काम किया है. मैं उनके साथ हमेसा खड़ा रहूंगा

पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे.   https://www.youtube.com/watch?v=SDGFN1zXjYc

रिपोर्ट : कुमार कौशिक