कटिहार में खुब गरजें गृहमंत्री अमित शाह, कहा - मोदी जी ने इस देश से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को किया दूर

कटिहार में खुब गरजें गृहमंत्री अमित शाह, कहा - मोदी जी ने इस देश से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को किया दूर

KATIHAR : 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के खत्म होते ही, अब दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी सभा हर पार्टी कर रही है. आज बिहार के कटिहार में गृहमंत्री अमित शाह ने भी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ मंच पर मौजूद रहे. अमित शाह जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, बिहार के लोग बताएं की कश्मीर हमारा है या नहीं?.

 

अमित शाह ने कहा कि, देश की जनता को ये तय करना है कि, पीएम किसको रखना है?  हर जगह के लोग मोदी जी को जीताना चाहते हैं. आपलोग भी एनडीए को वोट दीजिए. मोदी जी ने इस देश से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को दूर किया है. मोदी जी ने हरेक व्यक्ति का विकास किया है. एक तरफ वो लोग हैं जो कहते हैं कि, बिहार-राजस्थान को कश्मीर से क्या मतलब है उन्हें नहीं पता कि, बिहार का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान दे सकता है. आप लोग बताइए कश्मीर हमारा है या नहीं ?.

 

इसके बाद अमित शाह ने कहा कि, बीजेपी ने देश को पहला ओबीसी वर्ग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप पर दिया है. मोदी जी ने अपने कैबिनेट में 35 फीसदी पिछड़ों और अति पिछड़ा वर्ग के सांसदों को जगह दी है. उसके बाद अमित शाह ने कहा कि, धारा 370 को कश्मीर से मोदी जी ने समाप्त कर दिया. उन्होंने वहां के आतंकवाद को खत्म किया नक्सलवाद पर भी लगाम लगाया. अमित शाह ने कहा कि, मोदी जी ने बिहार के लोगों को फ्री में अनाज देने का काम किया. इसके अलावा उज्जवला गैस कनेक्शन की सुविधा भी दी. पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने गरीबों के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाने का काम किया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU