पटना में अनियंत्रित हाइवा ने मकान में मारी टक्कर...चार दुकानें क्षतिग्रस्त, एक घायल, चालक मौके से फरार
राजधानी पटना में अनियंत्रित वाहनों का कहर एक गंभीर समस्या है। अनियंत्रित वाहन लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं। जिसके कारण लोगों की जान और संपत्ति को खतरा है। इसी कड़ी में ताजा मामला पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र का है जहां एक अनियंत्रित हाइवा ने मकान में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में चार दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सड़क किनारे ...

राजधानी पटना में अनियंत्रित वाहनों का कहर एक गंभीर समस्या है। अनियंत्रित वाहन लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं। जिसके कारण लोगों की जान और संपत्ति को खतरा है। इसी कड़ी में ताजा मामला पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र का है जहां एक अनियंत्रित हाइवा ने मकान में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में चार दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक भी हाइवा की चपेट में आ गई।
हादसे में एक व्यक्ति घायल
टक्कर इतना जबरदस्त था कि हाइवा सड़क से करीब 10 फीट अंदर दुकानों की सीढ़ियों पर चढ़ गया। सबसे पहले राजीव रंजन के आटा, मैदा और चोकर की दुकान को भारी नुकसान हुआ। इसके बाद शशिकांत प्रसाद के मोबाइल दुकान के शटर तोड़कर अंदर का सारा सामान तहस-नहस कर दिया। संतोष कुमार के कंप्यूटर दुकान और एक बिरयानी की दुकान को भी हाइवा ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस दौरान ट्रक में सो रहे गौरी यादव नाम के एक व्यक्ति घायल हो गए, जिनका हाथ टूट गया है।
सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता
बता दें कि घटना, फतुहा बाजार के मिर्जापुर नोहटा मोहल्ले के पास की है। घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं राजधानी पटना में हो रही इस तरह की घटनाओं से इन यह स्पष्ट होता है कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने और सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।