बिहार में तबादले का दौर जारी, 13 कार्यपालक दंडाधिकारी का ट्रांसफर, जानिये
PATNA : बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद अब तबादले का दौर शुरू हो गया है. अभी जो लिस्ट जारी की गई है. उसमें 13 कार्यपालक दंडाधिकारी का तबादला किया गया है. इससे पहले 2 IAS और 73 DSP और बिहार प्रशासनिक सेवा के 158 अधिकारियों का तबादला किया गया था. वही, 163 इंस्पेक्टर को डीएसपी में प्रमोशन दिया गया था.
13 कार्यपालक दंडाधिकारी का तबादला किया गया है. जिसमें सासाराम के कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम को दानापुर भेजा गया. वहीं, दानापुर के कार्यपालक दंडाधिकारी कुमारी प्रतिमा गुप्ता को वैशाली भेजा गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU