'ईश्वर-अल्लाह' गाने पर सिंगर देवी को मिली धमकी, कहा- जहां गांधी जी पहुंचे हैं, वहां पहुंचा देंगे

'ईश्वर-अल्लाह' गाने पर सिंगर देवी को मिली धमकी, कहा- जहां गांधी जी पहुंचे हैं, वहां पहुंचा देंगे

PATNA : 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' भजन गाने पर भोजपुरी गायिका देवी को धमकी मिल रही है. सोशल मीडिया पर उनसे कहा गया है 'सुधर जाओ वरना जहां महात्मा गांधी पहुंचे हैं वहीं पहुंचा देंगे' आपको बता दे, 25 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती मनाई जा रही थी. इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजन 'रघुपति राघव राजा राम ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' जैसे ही गायिका देवी ने यह भजन गया भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया. इसको लेकर खूब हंगामा हुआ मंच से जय श्री राम के नारे लगने लगे.

 

जिसपर देवी ने कहा कि मैं स्तब्ध हूं. मैं एक भजन गा रही थी, जो महात्मा गांधी का पसंदीदा था. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और अश्विनी चौबे सहित बीजेपी के बड़े नेता वहां थे.' 'ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' पंक्ति आने पर हिंदू पुत्र संगठन ने हंगामा शुरू कर दिया. मंच पर मौजूद नेताओं को समझ नहीं आ रहा था कि स्थिति को कैसे संभाला जाए और उनमें से कुछ मेरे पास आए और माफी मांगने को कहा, ताकि स्थिति को संभाला जा सके. मैंने माफी मांगी क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि स्थिति बिगड़े. मुझे वहां के डिप्टी सीएम से 'अटल विशिष्ट सम्मान' भी मिला था.

देवी ने कहा कि अब मुझे लगता है कि उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने वहां अराजकता फैलाई. देवी ने आगे कहा कि मुझे भी धमकियां मिल रही हैं. ये महिलाओं का अपमान है. सभी समुदायों को एक साथ रखने वाले अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर ऐसी घटिया हरकत शर्मनाक है.

REPORT- KUMAR DEVANSHU