बेगूसराय में मिली सिर कटी लाश, इलाके में कोहराम
BEGUSARAI : बेगूसराय में अपराधियों ने एक ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. जिससे पूरा इलाका में कोहराम मच गया. बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गर्दन काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी और उसके धड़ को लेकर फरार हो गए हैं. युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैला गई है. यह घटना बेगूसराय के बखरी थाना के चकचनरपथ बहियार की है. मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिला अंतर्गत गंगौर थाना के उतरी भदास के रहने वाले राजेंद्र महतो का 22 वर्षीया पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है.
इस घटना के संबंध में बकरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि छोटू कुमार पिछले दो दिनों से अपने ननिहाल बखरी आया था. उन्होंने बताया कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का सिर कटा शव बहियार में फेंका हुआ है. इसकी सूचना पर बकरी थाने के पुलिस ने पहुंच के पूरे मामले की जांच पड़ताल की.
डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि यह घटनास्थल से कुछ दूरी पर मोबाइल का टुकड़ा बरामद हुआ है. इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर ब्लड का काफी निशान मिला है. उन्होंने बताया कि युवक के सिर को पुलिस ने बरामद किया है और शरीर का धड़ पुलिस के द्वारा खोजबीन की जा रही है. इस घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों के द्वारा आशंका जाहिर की गई है कि किसी ने हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU