आपसी वर्चस्व बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

आपसी वर्चस्व बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

NAWADA : बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक बुजुर्ग की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया है. यह घटना नवादा के नारदीगंज थाना के यदुपुर भदौर गांव की है. मृतक की पहचान 55 वर्षीय गिरानी चौधरी के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है मृतक अभी हाल में ही जेल से बाहर आया था और एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था. जिसके बाद गांव वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वही बदले की भावना से इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.

 

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विजय चौधरी नामक एक आरोपी को अरेस्ट किया है और उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर मामला की जांच शुरू कर दी है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU