छपरा में बालू माफिया का उत्पात, हमला कर ट्रक छुड़वाया मौके से पुलिस जान बचाकर भागी
CHHAPRA : बिहार में बालू माफिया का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. बालू माफिया का मन इतना बढ़ गया है कि, वह किसी को कुछ नहीं समझते. प्रशासन अगर उनको रोकने जाती है तो उनके ऊपर भी हमला करते है और उन्हें भी नुकसान पहुंचाते है. बिहार की पुलिस इसको रोक पाने में नाकाम साबित होती है. दरअसल, अभी जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं. वो बिहार के छपरा की है. जहां अवैध बालू लदे ट्रैकों की जांच से गुस्साये बालू माफिया और ट्रक चालकों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. इस हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस टीम को जान बचाकर भागना पड़ा. बालू माफिया और उसके समर्थकों ने पुलिस वैन के शीशे भी तोड़ दिये.
दरअसल, छपरा के दिघवारा थाना के सैदपुर मुख्य सड़क पर स्थानीय थाने के पुलिस बालू लदे वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने 21 ट्रैकों को ओवरलोडिंग में जप्त किया. उसमें 8 ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया. पुलिस की कार्रवाई से बालू माफिया और ट्रक ड्राइवर नाराज हो गए और पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया और पथराव शुरू हो गया. जिसके बाद पुलिस टीम जान बचाकर वहां से भाग गई और बालू माफिया और ट्रक ड्राइवर ने जप्त किए गए सभी ट्रैकों को मुक्त करा दिया.
आपको बता दे, छपरा के डोरीगंज से अवतार नगर होते हुए दिघवारा तक अवैध बालू का कारोबार धड़ाधड़ने से चलता है. जब भी कोई पुलिस कार्रवाई करने जाती है, तो बालू माफिया उनके उपर हमला कर उन्हें भगा देते हैं और इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ. इस रास्ते पर कई बार पुलिस और बालू माफिया के बीच भी भिड़ंत हो चुकी है. अब देखना होगा कि, इन बालू माफियाओं पर पुलिस कैसे लगाम लगाती है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU