बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की हत्या, पति ने मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गया में बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है। जीतन राम मांझी की नातिन सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी, जबकि आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है। दोनों की 14 साल पहले अंतरजातीय शादी हुई थी। घटना अतरी ...

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की हत्या, पति ने मारी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन की गया में बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान सुषमा देवी के रूप में हुई है। जीतन राम मांझी की नातिन सुषमा अतरी ब्लॉक में विकास मित्र के पद पर काम करती थी, जबकि आरोपी रमेश पटना में ट्रक चलाता है। दोनों की 14 साल पहले अंतरजातीय शादी हुई थी। घटना अतरी प्रखंड के टेटूआ गांव की है।  

देसी कट्टा फेंककर वहां से हो गया फरार 

जानकारी के मुताबिक, दोपहर 12 बजे आरोपी रमेश ने घर में ही पत्नी सुषमा को गोली मार दी और देसी कट्टा फेंककर वहां से फरार हो गया। वारदात के वक्त मृतका की बहन और बच्चे घर पर दूसरे कमरे में ही थे। गोली की आवाज सुनते ही मृतका की बहन और बच्चे मौके पर पहुंचे। वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सुषमा के घर पहुंचे। फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी। 

घटना को अंजाम देकर फरार हो गया

मिली जानकारी के अनुसार शादी के बाद रमेश सिंह ने अपना घर बेच दिया था और पत्नी सुषमा के साथ उसके घर में ही जमाई बनकर रहने लगा था। दोनों को तीन बच्चे हैं, जिनमें 13 और 5 साल की बेटी है, जबकि 8 साल का एक बेटा है। बता दें कि सुषमा का पति रमेश पटना से हर रविवार की सुबह गांव आता था, लेकिन इस बार रमेश बुधवार को गांव आया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही अतरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर को चारों तरफ से घेर लिया।वहीं, गया एसएसपी ने मामले की जांच के लिए एसडीपीओ नीमचक बथानी और एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर दी है।