पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई, कुख्यात इनामी नक्सली टेंटूआ हुआ ढेर

बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कलोथर जंगल में एसटीएफ और बांका पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली रमेश टुडू उर्फ़ टेंटूआ मुठभेड़ में मारा गया। रमेश टुडू, जिनके खिलाफ जमुई जिले में हत्या, लूट और नक्सली गतिविधियों से जुड़े लगभग एक दर्जन मामले दर्ज थे। वहीं उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था। गुप्त सूचना..

पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई, कुख्यात इनामी नक्सली टेंटूआ हुआ ढेर
Naxalite Tentua

बिहार के बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कलोथर जंगल में एसटीएफ और बांका पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली रमेश टुडू उर्फ़ टेंटूआ मुठभेड़ में मारा गया। रमेश टुडू, जिसके खिलाफ जमुई जिले में हत्या, लूट और नक्सली गतिविधियों से जुड़े लगभग एक दर्जन मामले दर्ज थे। वहीं उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई घेराबंदी के दौरान नक्सली ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोली चलायी और कुख्यात टेंटुआ को ढेर कर दिया।

डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

घटना स्थल से एक कार्रबाइन बरामद हुई, जो आगे की जांच में सहायक होगी। शव को तुरंत कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस ऑपरेशन में एसटीएफ, बेलहर एसडीपीओ और बांका पुलिस की टीम ने जुटकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर सख्त अंकुश लगाने का संदेश भी स्पष्ट हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे हत्यारों के खिलाफ तेजी से और सटीक कार्रवाई जारी रहेगी ताकि भविष्य में नक्सली नेटवर्क को कमजोर किया जा सके और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

लंबे समय से वह फरार चल रहा था

रमेश टुडू माओवादी संगठन के पूर्वी बिहार का एरिया कमांडर भी रह चुका था। लंबे समय से वह फरार चल रहा था। कुख्यात रमेश उर्फ टेंटूआ की खोज पुलिस लगातार कर रही थी। दस दिन पहले भी पुलिस को सूचना मिली थी कि वह चांदन क्षेत्र में जंगल की तरफ सक्रिय है। पुलिस ने छापेमारी भी की थी लेकिन वह इतना शातिर था कि पुलिस के एक्टिव होते ही वह भाग निकलता,  हालांकि पुलिस की पैनी नजर उसपर थी।

बांका से रिपोर्टर आलोक की रिपोर्ट