मध्य प्रदेश के रीवा बायपास पर ट्रक ड्राइवर का हंगामा, RTO पर मारपीट और पैसे उगाही का आरोप
DESK : देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास मध्य प्रदेश रीवा से पिंटू यादव ने एक वीडियो भेजा है. इस वीडियो में ड्राइवर के द्वारा रीवा आरटीओ पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. खैर, इस वीडियो की पुष्टि देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ नहीं करता है, लेकिन वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, एक ड्राइवर अपने साथ हुए आपबीती को बता रहा है. वह बार-बार कह रहा है कि, रीवा के आरटीओ के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है.
ट्रक ड्राइवर ने इसके आगे रीवा बायपास पर जिस तरीके से अवैध काम चल रहा है. उसका भी खुलासा कर रहा है. वो ड्राइवर बोल रहा है कि, यहां अंडरलोड गाड़ी से 15 सौ से 2 हजार तक का फाइन किया जा रहा है. नहीं तो विभाग के लोगों के द्वारा बोला जा रहा है कि, एंट्री का 6 हजार दे दो और पूरे महीने आराम से चलो. यही नहीं ओवरलोड गाड़ियों पर 10 हजार तक का फाइन किया जा रहा है. जिसके लिए सुबह 3 बजे से ही विभाग के द्वारा फाइन किया जा रहा है.
इससे परेशान होकर ट्रक ड्राइवर ने अपनी आपबीती वहां मौजूद बाकी ट्रक ड्राइवर को बताई. जिसके बाद वहां मौजूद सभी ड्राइवर ने इस बात का समर्थन किया और सड़क पर पूरा ट्रक ड्राइवर का जमावड़ा लग गया. सभी ड्राइवर बार-बार आरटीओ के ऊपर आरोप लगाते रहे. वीडियो की पुष्टि देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ नहीं करता है, लेकिन वीडियो को देखने से साफ जाहिर हो रहा है कि, रीवा बायपास पर जरूर कुछ गलत हुआ है. रीवा के संबंधित वरीय अधिकारियों को इस वीडियो का जांच जरुर करना चाहिए कि, आखिर रीवा बाईपास पर ऐसा क्या हो रहा है? जिससे ट्रक ड्राइवर इतने परेशान हैं.
REPORT - KUMAR DEVANSHU