बेगूसराय में लुटेरों का आतंक जारी, डकैतों ने दो घरों को बनाया निशाना, लाखों लूट ले गये लुटेरे
BEGUSARAI : बिहार में लुटेरों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है. लुटेरों में पुलिस का खौफ जरा भी नहीं दिख रहा है. इसी का नतीजा है कि, आए दिन लूट जैसे जघन्य अपराध बिहार में बढ़ते ही जा रहा है. ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है. जहां लुटेरों ने एक ही रात में दो अलग-अलग घर में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. जिससे पूरे बेगूसराय में दहशत का माहौल है.
पहली लूट की वारदात बेगूसराय के पचंबा में स्थित वास्तु विहार परिसर के रहने वाले नावकोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर के घर की है. जहां लुटेरों ने रात करीब 12.15 बजे घर के अंदर घुस गए और दरवाजा तोड़ कर फ्लैट में प्रवेश किया. इसके बाद डकैतों ने हथियार के बल पर आनंद ईश्वर और उनकी पत्नी सुषमा कुमारी को बंधक बनाकर महिला के जेवरात लूट लिए. वही, दूसरी लूट की वारदात में लुटेरों ने मुकेश पोद्दार के घर में बाउंड्री पार कर घुसे. जहां डकैतों ने उनके और परिवार के अन्य सदस्यों के हाथ-पैर बांधकर बंधक बनाया. उनके घर से नकद और जेवरात सहित 20 लाख से अधिक की संपत्ति लूट लिया. इतना ही नहीं डकैतों ने मुकेश पोद्दार के घर में लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया तथा डीवीआर भी खोल लिया इसके साथ हथियार लहराते हुए वहां से भाग गए
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अमित कुमार एवं सिंघौल सहायक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा सीसीटीवी के आधार पर डकैतों की पहचान एवं मामले की छानबीन कर रही है. जिस तरीके से लुटेरे लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. उसे यह साबित हो रहा है कि, इनमें पुलिस का खौफ जरा भी नहीं है और इसको रोकने में भी पुलिस नाकाम साबित हो रही है. फिलहाल, इस मामले पर पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही लुटेरों की पहचान कर ली जाएगी और उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
REPORT – KUMAR DEVANSHU